Breaking News

सुशासन सप्ताह अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन,155 आवेदनों का स्थल पर ही किया गया निराकरण।

बलौदाबाजार। राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के चिन्हांकित पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शुक्रवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो की उपस्थिति में लोगों की समस्याओ को सुना गया तथा प्राप्त258 आवेदनों में से 155 का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया।निराकरण के लिये शेष आवेदनों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गए। कई hi

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के पहले दिन विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद, भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत तरेंगा, सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसांकरा, पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा एवं कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद में शिविर का आयोजन किया गया। लाहोद में 25, तरेंगा में 73,बनसांकरा में 48, अमेरा में 60 एवं छरछेद में 52 आवेदन प्राप्त हुए थे।मांग और शिकायत के कुल 258 आवेदन प्राप्त हुए थे।

शिविर में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई तथा आवेदन भी लिये गए। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियो को स्वामित्व योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

 

Related Articles

Back to top button