मध्यप्रदेश

PM reached Indore : प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित, स्वतंत्रता संग्राम में NRI के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे

इंदौर, 09 जनवरी।PM reached Indore : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंच गए हैं। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी निर्दारित समय सुबह 10 बजे गके बजाए एक घंटे की देरी से 11 बजे इंदौर पहुंचे। बताया जाता है कि मौसम में खराबी के कारण इंदौर पहुंचने में देरी हुई है।

https://youtu.be/ONDveQVQRI8

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी आज पहुंचे। पीएम मोदी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे से लंच होगा, जिसे पीएम खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1612327680875335680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612327680875335680%7Ctwgr%5Efed425c27b5e89e53c5def6708cd7c8828f7db0e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fpm-modi-arrives-in-indore-will-address-nris-inaugurate-digital-exhibition-based-on-contribution-of-nris-in%2F

Related Articles

Back to top button