*प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजगढ़ में मनाया विश्व मानवतावादी दिवस*
राजगढ़
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को भारतीय ज्ञान परंपरा त्रैमासिक कैलेंडर के अंतर्गत विश्व मानवता दिवस के रूप में वासुदेव कुटुंब की अवधारणा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. वी.बी. खरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. जय मोदी द्वारा भारतीय संस्कृति विश्व शांति का संदेश देती है पर प्रकाश डाला गया। डॉ. मोहनपुरा द्वारा विश्व के कल्याण के लिए हमारी भारतीय संस्कृति बात करती है पर विचार प्रस्तुत किए गए। डॉ. सुभाष कुमार दांगी द्वारा समाजशास्त्र के दृष्टिकोण से धरती पर रहने वाले लोग एक पूरा परिवार हैं पर चर्चा की गई। डॉ. प्रकाश अहिरवार द्वारा व्यक्ति स्वार्थ को छोड़कर मानवता की बात करें पर विचार प्रस्तुत किए गए। डॉ. दिनेश मालवीय द्वारा इंसानियत की गाथा का संकल्प हो हमारा इंसान हम बनेंगे संकल्प पर विचार प्रस्तुत किए गए।
इसी अवसर पर वासुदेव कुटुंब कर की अवधारणा के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा अली असलम खान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार भारतीय ज्ञान परंपरा नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मंगलेश सोलंकी, डॉ. रजनी खरे, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ. आभा आनंद एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ और बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।