उत्तराखंड

उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी वन्यजीव नसबन्दी केन्द्र की स्थापना

देहरादून: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनौती से निपटने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की घोषणा की है। जिसके तहत सोलर फेंसिग एवं सेंसर बेस्ड अलर्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा। साथ ही आधुनिक वन्यजीव बंध्याकरण (नसबन्दी) केन्द्र एवं जिलों में रिहैबीलीटेशन सेण्टर खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव जनसंख्या नियंत्रण के लिए आधुनिक वन्यजीव बंध्याकरण (नसबन्दी) केन्द्र की स्थापना की जाएगी। संघर्ष में चिन्हित वन्य जीवों के लिए रेस्क्यू व रिहैबीलीटेशन सेण्टर भी खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए दो सप्ताह की अवधि में क्रियान्वित करने की रणनीति प्रस्तुत की जाएगी और संसाधनों की उपलब्धता के लिए पांच करोड़ रूपए की अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button