राजस्‍थान

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ -2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान – ”रन फॉर विकसित राजस्थान”— जैसलमेर में उमड़ा जनसैलाब, विकास के संकल्प के साथ दौड़े नागरिक

जयपुर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “रन फॉर विकसित राजस्थान” कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला स्तरीय दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से आयोजित इस दौड़ को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा, नीरज बस स्टैंड सर्किल होते हुए गड़सीसर चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान पूरा मार्ग विकास, एकता और जनभागीदारी के उत्साह से सराबोर नजर आया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल सेक्टर नॉर्थ एम.एल.गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, बीएसएफ नॉर्थ (मुख्यालय) के उच्च अधिकारी, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, समाजसेवी कवराज सिंह चौहान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, बीएसएफ एवं पुलिस के जवानों, युवाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि रन फॉर विकसित राजस्थान केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश को विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।

दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में अनुशासन, जोश और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आमजन, युवा एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि राजस्थान का भविष्य विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से जैसलमेर जिले में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों का उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा और “विकसित राजस्थान” के लक्ष्य को साकार करने का सामूहिक संकल्प दोहराया गया।

Related Articles

Back to top button