छत्तीसगढ़

चिरमिरी जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों को पिलाई दवा

एमसीबी/चिरमिरी। जिला अस्पताल चिरमिरी में आज पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा स्वयं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक राम नरेश राय की विशेष उपस्थिति रही। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जिला भाजपा एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत तीन पात्र हितग्राहियों को 5-5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज के स्वास्थ्य कार्ड स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदान किए गए। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को निःशुल्क पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही हैं। यह सरकार की ऐसी योजना है, जिसने देश को पोलियो मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि भले ही भारत आज लगभग पोलियो मुक्त होने के कगार पर है, लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती। जो बच्चे आज किसी कारणवश पोलियो ड्रॉप नहीं ले पाए हैं, वे 22 और 23 तारीख को भी यह ड्रॉप्स ले सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी बात रखते हुए कहा कि पहले इसी अस्पताल की स्थिति कैसी थी, यह सभी जानते हैं। बीते दो वर्षों में हुए कार्यों से अस्पताल की तस्वीर बदली है, जिसका आकलन आमजन स्वयं तुलना करके कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में पांच नए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।

इसके पश्चात मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ऊपरी तल के कक्षों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, जिला एवं मंडल स्तर के भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button