Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य
देवउठनी पर्व पर गौरा गौरी की शोभायात्रा निकाली लोगो की रही भीड श्रद्दाभाव से किया हिसर देवता का विसर्जन।
संजय रजक
अर्जुनी-ग्राम अर्जुनी में देवउठनी एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस पर्व में गौरा गौरी की विधि विधान पूर्वक विवाह रचाया गया और उनकी प्रतिमा को दुर्गा चौक में स्थापित किया गया और पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही शोभा यात्रा दुर्गा चौक से होते हुए गांधी चौक मावली चौक महामाया मंदिर होते हुए गांव तालाब में विसर्जित किया गया इस दौरान बाजे की धुन में लोग नाचते हुए पटाखे फोड़े तथा शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही जो तालाब तक देखने को मिला
साथ ही मुढ़ीपार में भी क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गीता डोमन वर्मा द्वारा मां गौरी और गौरा की पूजा अर्चना कर स्वागत करते हुए क्षेत्र गांव प्रदेश और देशवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की गई





