बलौदाबाजार। रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने 4 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। सहायक उपकरण मांग आवेदन अनुसार रसेटा निवासी गायत्री साहू पिता मनीराम साहू को हस्त चलित ट्रायसायकल,विकासखण्ड कसडोल के बलौदा निवासी दिनेश कुमार कर्ष पिता रामेश्वर कर्ष को बैसाखी, समा बेगम पति मोहम्मद रहिस को श्रवण यंत्र एवं राजकुमार पटेल पिता महेत्तर पटेल को व्हील चेयर प्रदाय की गई। कार्यक्रम पश्चात् दिव्यांगजनों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।