अर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

टोनाटार में सतनामी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर चढ़ाया गया पालो

भाटापारा विधायक इंद्र साव ने गुरु घासीदास बाबा के जीवन उनके संघर्षों और समाज सुधार के लिए दिए गए उपदेशों पर प्रकाश डाला।

टोनाटार में सतनामी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर चढ़ाया गया पालो

रूपेश वर्माबलौदाबाजार- भाटापारा। मनखे मनखे एक समान का अमर उपदेश देने वाले मानवता व सामाजिक समरसता के महान प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा की 269वी जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार में भी सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास की 269वी जयंती बड़े हर्षोंउल्लास और धूमधाम से मनाई गई।

सरपंच विष्णु कोसले की उपस्थिति में सतनामी समाज के लोगों के द्वारा गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के दौरान बाबा गुरु घासीदास बाबा की जय के नारो से पूरा गांव गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय बना रहा। शोभा यात्रा के दौरान गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज के लोगों ने एकता भाईचारे और सामाजिक समरसता का परिचय दिया। सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा गांव भ्रमण के बाद गुरु घासीदास चौक पहुंचने पर वहां स्थित जैतखाम में पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया। भाटापारा विधायक इंद्र साव ने गुरु घासीदास बाबा के जीवन उनके संघर्षों और समाज सुधार के लिए दिए गए उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने जाति भेदभाव और उच्च नीच से ऊपर उठकर पूरे समाज को मानवता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही एक समतामूलक न्याय पूर्ण और संगठित समाज का निर्माण संभव है। पूर्व जनपद सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रप्रकाश साहू ने कहा कि गुरु घासीदास ने मानवता सत्य और समानता पर आधारित एक ऐसा आध्यात्मिक और सामाजिक मार्ग दिखाया जो आज भी लोगों को प्रेरित करता है उनके बताए हुए मार्ग पर सभी को चलने प्रेरित किया। इस दौरान दौलत कुंजाम भारत माता वाहिनी समूह अध्यक्ष मंजू वर्मा सचिव लक्ष्मी वैष्णव उप सरपंच कुलेश्वर पिंकू वर्मा पंच राहुल घृतलहरे डीगेश कुमार वर्मा रामकुमार लहरे बाजेलाल दिवाकर ओमप्रकाश दिवाकर राजेश महेश नारद रविन्द्र मोहन एवं बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button