Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य
Trending

रकबा समर्पण और धान उठाव में तेजी से प्रगति लाएं -कलेक्टर

148 उपार्जन केंद्रों से उठाव शुरू, अब तक 66288 मेट्रिक टन धान का उठाव

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को संपर्क केन्द्र से समिति प्रबंधको एवं ऑपरेटर्स की ऑनलाइन बैठक लेकर धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने किसानों के द्वारा धान बेचने के उपरांत शेष रकबे का अनिवार्यतः समर्पण कराने तथा उपार्जन केंद्रों से धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों से रकबा समर्पण और फोटो अपलोडिंग में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर समिति से रकबा समर्पण की प्रतिदिन रोपोर्ट दें।वास्तविक किसानों के रकबे में उपज के अनुसार खरीदी करें, अतिरिक्त रकबे का समर्पण कराएं। उन्होंने अपडेट फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी रकबे की प्रविष्ट किसान के खाते में किया जाए ताकि किसानों को धान बेचने में दिक्कत न हो। इसीतरह समितियों में माइक्रो एटीएम का उपयोग बढाकर किसानों को नगद आहारण की सुविधा देने कहा। सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त मात्रा मे बारदाना की उपलब्धता एवं बारिश से धान को सुरक्षित रखने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने अगले सोमवार से सरना धान के उठाव के लिये डीओ जारी करने कहा।

बताया गया कि जिले के 148 उपार्जन केंद्रों से धान उठाव शुरू हो गया जबकि 154 केंद्रो का डीओ जारी हुआ है तथा शेष 12 केंद्रों का भी डीओ जल्द जारी होगा। अब तक 66288 मेट्रिक टन धान का उठाव हुआ है एवं 34687 किसानों का 593 हेक्टेयर रकबा समर्पण हुआ है

Related Articles

Back to top button