बिहार-झारखण्ड
मुश्ताक अली ट्रॉफी पर झारखंड की टीम का कब्जा

रांची : झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है। पुणे में खेले गये फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से पराजित कर पहली बार इस ट्राफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया। झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की पूरी टीम 193 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान ईशान किशन ने फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली। ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर झारखंड की टीम को बधाई दी है। उधर जेएससीए ने टीम के लिए दो करोड़ रूपये पुरस्कार राशि की घोषणा की है।




