विकास रथ कर रहे हैं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार, रामगंजमंडी विधानसभा में विकास रथ के साथ चले शिक्षा मंत्री— पिछले दो साल में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए-श्री दिलावर

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल का 2 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं फ्लेगशिप योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु कोटा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को विकास रथों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर जाकर विकास कार्यों, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, घोषणाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी गई। सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने वाली बुकलेट एवं फोल्डर का वितरण भी आमजन को किया गया।
रामगंजमंडी मंडी क्षेत्र में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा के गुरुवार को खेड़ली ग्राम पंचायत पहुंचने पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने खेड़ली राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में 6.71 लाख रूपये की लागत से किए गए नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। श्री दिलावर ने व्यायसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को बैग और किट वितरण किया। इसके बाद रथ रामगंजमंडी मंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ बटवाड़ा, नया गांव जागीर, मनोहरपुरा, खेड़िया ढाणी, रामपुरिया, खेड़ली, कंवरपुरा, गुड़ाला, चेचट, इन्टर कॉलोनी, कोटड़ी, हथोना, घाटोली और साण्ड्या खेड़ी पहुंचा। शिक्षा मंत्री रथ यात्रा के साथ विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले दो साल में प्रदेश में विकास के अनगिनत कार्य करवाए हैं।
विभिन्न स्थानों पर आमजन ने उत्साह के साथ एलईडी पर राज्य सरकार की उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं से संबंधित वीडियो देखे।
सांगोद विधानसभा क्षेत्र का विकास रथ गुरुवार को कुराड़ी, भाण्डाहेड़ा, रेल गांव, चौमा बीबू, भौंरा, सीमलिया, सदेड़ी, जनकपुर, धोरी, पाचड़ा सहित अन्य गांवों में पहुंचा और ग्रामीणों को राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा का विकास रथ खेड़ली तंवरान, दुधली, मुमैना, रनोदिया सहित रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न गांवों में पहुंचा। ग्रामवासियों को किसानों के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र का विकास रथ गुरुवार को डडवाड़ा, संजय नगर, सहित अन्य स्थानों पर गया और राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की पुस्तिकाएं आमजन को दी। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का रथ जवाहर नगर, तलवंडी, केशवपुरा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा और आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र का विकास रथ बोरखेड़ा, नया नोहरा, झालीपुरा, दसलाना, बोरखंडी पहुंचा। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने एलईडी पर चल रहे वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जाना। लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं फ्लेगशिप कार्यक्रमों के साथ ही पिछले दो साल में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों से संबंधित फोल्डर एवं बुकलेट वितरित की।




