बिहार-झारखण्ड
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में शिक्षा के प्रसार पर दिया बल

रांची : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में शिक्षा के प्रसार पर बल दिया है। रांची में एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपनी शिक्षा और ज्ञान के सहारे न सिर्फ अपने परिवार बल्कि समाज में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं। श्रीमती तिर्की ने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में समानता के महत्व को समझने की जरूरत है।




