बिहार-झारखण्ड
पीवीएनएल के सीईओ अशोक कुमार सहगल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पीवीएनएल के सीईओ अशोक कुमार सहगल ने मुलाकात की। इस दौरान पीवीएनएल के कई अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर पीवीएनएल के अधिकारियों ने 800 मेगावाट की एक यूनिट से व्यावसायिक बिजली उत्पादन शुरु होने से राज्य सरकार से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्जा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सुदृढ़ करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। श्री सोरेन ने पीवीएनएल के वरीय अधिकारियों से युवाओं के कौशल विकास के लिए ठोस पहल करने को भी कहा।




