अनुसूचित जाति समाज पर अत्याचारों के विरोध में मेघवाल जांगड़ा समाज की जनसभा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

लखन गुर्जर
राजगढ़ अनुसूचित जाति समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार, भूमि कब्जे और प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में सोमवार को राजगढ़ नगर के मंगल भवन परिसर में मेघवाल जांगड़ा समाज के समाजजन बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां आयोजित जनसभा के बाद समाजजन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट, जानलेवा हमले, अवैध कब्जे और सामाजिक उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन कई मामलों में प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ज्ञापन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व संविधान के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सख्त कार्रवाई, एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने, अनुसूचित जाति समाज की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं न्याय दिलाने की मांग की गई।
साथ ही ग्राम बनानिया, हरिपुरा, कोलूखेड़ी, खुड़रिया, नाटाराम सहित अन्य गांवों की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र अनुसूचित जाति परिवारों को दिलाने की मांग की गई।
