RAJGARH
नए जिला चिकित्सालय को जल्द मिलेगी पुलिस चौकी की सौगात सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत, निर्माण प्रक्रिया शुरू

राजगढ़ जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में शीघ्र ही पुलिस चौकी की सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए अस्पताल परिसर में मुख्य चौराहे पर कैंटीन के समीप स्थान चिन्हित कर लिया गया है तथा निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, जिसके बाद जिला चिकित्सालय परिसर में चौकी निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस चौकी स्थापित होने से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और मरीजों, उनके परिजनों व चिकित्साकर्मियों को बेहतर सुरक्षा सुविधा मिलेगी।
नई पुलिस चौकी के शुरू होने से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी आसानी

