RAJGARH

हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में सम्मिलित हुआ हिंदू समाज

राजगढ़ रविवार को दोपहर 1:00 बजे नगर के मंगल भवन परिसर में मनकामेश्वर बस्ती सकल हिंदू समाज द्वारा एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रोताओं के मध्य हुआ सभी हिंदू समाज जन द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया जहां महिलाओं बालिकाओं वरिष्ठ जन्म एवं पुरुषों की उपस्थिति देखी गई उपरोक्त आयोजन में आशीर्वाद वचन के रूप में ब्यावर के समाज सेवक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति भारतीय रीति नीति एवं संस्कारों का उल्लेख करते हुए सभी हिंदू समुदाय से एकजुट रहने का आवाहन किया गया एवं हमारी संस्कृति का व्यापक विस्तार हो और जन-जन तक हमारे संस्कार पहुंचे एवं स्वदेशी की बात को जीवन में उतरने पर बल दिया गया व अरे को छोटे-छोटे ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए गए जिन्हें अपना कर हम समाज का देश का वह अपने परिवार का विकास ही नहीं कर सकते बल्कि महत्वपूर्ण योगदान समाज को दे सकते हैं आमजन में प्रेम स्नेह और सहयोग का भाव रखकर जात-पात के बंधन से मुक्त होकर विश्व कुटुंब की बात को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही गई इसके उपरांत  हरिनारायण वैष्णव द्वारा हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाश्चात्य संस्कृति कुत्तिया कर भारतीय संस्कृति और संस्कार जीवन में अपनाते हुए धर्म कर्म में आस्था रखकर वेद ग्रंथ पाठ का अनुसरण व्यक्तिगत जीवन में अपनाने जाने की बात कही गई आपने भी जन-जन में एकता का भाव जागने की बात कहते हुए मातृशक्ति को सही मायने में परिवार का मुखिया मानते हुए बच्चे कन्याओं में भारतीय संस्कार का समावेश करने के लिए प्रथम गुरु माना व समाज सुधारने की दिशा में प्रथम धूरी माना इसके उपरांत आने को वक्ताओं ने अपने विचार रखें अंत में भोजन मंत्र के साथ स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ वहीं आयोजन के दौरान नन्ही मुन्नी बालिकाओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमे धरती वीरारी  देशभक्ति चरणों पर प्रस्तुतियां दी गई

 

 

Related Articles

Back to top button