RAJGARH

विहिप ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ बांग्लादेश में निर्दोष हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ देशभर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आव्हान पर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को राजगढ़ नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन कर जोरदार विरोध दर्ज कराया विश्व हिंदु परिषद जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ने बताया की हाल ही में बांग्लादेश में एक निर्दोष हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाने जैसी अमानवीय घटना सामने आई है, जिसके बाद से पूरे भारतवर्ष में सनातनी हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। जिला मंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार बर्बरता पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं, उसकी विश्व हिंदू परिषद लगातार निंदा कर रही है इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन गुर्जर गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण तंवर सत्संग प्रमुख उमेश शर्मा प्रखंड मंत्री संतोष राणा प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू गोड प्रखंड सहसंयोजक प्रखंड चंदन गुर्जर बल उपासना प्रमुख हेमराज तंवर नगर मंत्री लोकेश शर्मा मनोहर तंवर राहुल सेन देवीसिंह विश्वकर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,,

Related Articles

Back to top button