मलावर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

राजगढ़ जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना मलावर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत, सतत फील्ड वर्क, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र के प्रभावी उपयोग से मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं का सफल खुलासा किया गया है।
थाना मलावर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹4,70,000/- है।
दिनांक 09–10 दिसम्बर 2025 की रात्रि में
1. फरियादी धुरसिंह पिता उम्मर सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम मनाखेड़ी, थाना नजीराबाद, जिला भोपाल
2. फरियादी मुकेश पिता लालजीराम राजपूत, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम गोकुलपुरा, थाना तलेन, जिला राजगढ़
की मोटरसाइकिलें अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थीं।
फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना मलावर में
अपराध क्रमांक 203/2025, धारा 303(2) BNS
अपराध क्रमांक 207/2025, धारा 303(2) BNS
पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*पुलिस कार्यवाही*
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भौतिक साक्ष्यों, मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी
भगवान सिंह पिता रोड़जी प्रजापति, उम्र 30 वर्ष, निवासी 100 क्वार्टर खुजनेर, थाना खुजनेर, जिला राजगढ़
को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर की गई पूछताछ में आरोपी ने थाना क्षेत्र खुजनेर, कोतवाली राजगढ़, करनवास, पचोर एवं देहात ब्यावरा से भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया।
*बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण*
1. Hero Honda Dawn – MP39 EJ 2705
2. Hero HF Deluxe – MP39 MR 6930
3. Bajaj CT 100 – MP04 NS 2142
4. TVS Star City – MP09 MU 2186
5. Honda Shine – MP39 ZC 2476
6. Hero HF Deluxe – MP39 ML 9501
7. Hero HF Deluxe – (चेसिस नं.) MBLHA11ATG9H25214
8. Bajaj Platina – MP39 MS 2926
9. Hero HF Deluxe – MP70 M 3244
उपरोक्त सभी मोटरसाइकिलें आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर जप्त की गई हैं।


