RAJGARH

मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश लोकतंत्र पर हमला : प्रियव्रत सिंह खींची

राजगढ़।जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हजारों वैध मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला बताया।

अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा प्रारूप-07 के हजारों फॉर्म छपवाकर बीएलए-2 और कार्यकर्ताओं के माध्यम से असत्य एवं फर्जी आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 50 से 100 मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह नियमविरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 272-273 (खानपुरा) में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रहलाद दांगी एवं कन्हैयालाल दांगी के नाम से कुल 188 आपत्तियां फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से प्रस्तुत की गईं। इस मामले में कन्हैयालाल दांगी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष शपथपत्र देकर स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी भी प्रारूप-07 पर हस्ताक्षर नहीं किए।

प्रियव्रत सिंह खींची ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री, विधायक और संगठन पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों व बीएलओ पर दबाव बनाकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आपत्तियां वितरित और जमा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर बिना दस्तावेजों के ही मतदाताओं को अनुपस्थित या स्थानांतरित दर्शाया गया है, जबकि सभी मतदाता स्थायी निवासी हैं और पूर्व में सत्यापन हो चुका है।

प्रेस वार्ता में उन्होंने मांग की कि जिले में प्रस्तुत सभी फर्जी व असत्य आपत्तियों को तत्काल निरस्त किया जाए, दोषियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 एवं भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए तथा सत्यापन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोकतंत्र को कमजोर करने की इस कोशिश पर समय रहते रोक नहीं लगी तो कांग्रेस पार्टी कानूनी और जनआंदोलनात्मक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles

Back to top button