स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय को बाउंड्री वॉल एवं 6 अतिरिक्त कक्षों की सौगात
राजगढ़,
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय, सारंगपुर परिसर में आज बाउंड्री वॉल और 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। बाउंड्री वॉल का निर्माण दो करोड़ तेरह लाख चौपन हजार रूपए की लागत से होगा, जबकि 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण एक करोड़ छाछठ लाख उनयासी हजार रूपए की लागत से किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से महाविद्यालय की सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी, तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
राज्यमंत्री श्री टेटवाल ने विद्यार्थियों से अपने घर के सामने तीन पेड़ लगाने का आग्रह करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने यह भी कहा कि नवीन निर्माण कार्य से छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित और आधुनिक शैक्षणिक संसाधन मिलेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
