46 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

राजगढ़
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि वि.वि. अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, राजगढ़ जिले के कृषकों को अद्यतन तकनीकियों पर आधारित 46 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक केन्द्र के सभागार में हायब्रिड मोड (ऑनलाईन/ऑफलाईन) में आयोजित की गई। इस बैठक का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 सभी सम्मानीय सदस्यो का स्वागत कर किया गया एवं सभी उपस्थित सदस्यो ने अपना परिचय दिया। बैठक की शुरुआत डॉ. एस.के.कौषिक वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा स्वागत भाषण के साथ वैज्ञानिक सलाहकारी समिति की बैठक के उद्देश्यो एवं कार्यप्रणालियो से माननीय अतिथियो को अवगत कराया गया, साथ ही वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में पीपीटी द्वारा प्रगति प्रतिवेदन खरीफ 2025 एवं रबी 2025-26 के प्रस्तावित कार्यक्रमो को बिन्दुवार विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया । बैठक में सचिन जैन, उप संचालक, कृषि किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, राजगढ़, बी.एस.मीना, उप संचालक, उद्यान,सतीष कुमार शुक्ला, उप संचालक मत्स्य पालन विभाग, राजगढ़,प्रवीण बिरला, ईफको, राजगढ़,डॉ बामनिया, उपसंचालक, पषुपालन विभाग, राजगढ़, डा डी.के.तिवारी, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर (ऑनलाईन), डा अमित कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, गुना (ऑनलाईन), जगदीष प्रजापति, रिलायन्स फाउण्डेषन, सतीश बैस उन्नतशील कृषक ग्राम बिलोदा,लक्ष्मीनारायण तोमर, उन्नतशील कृषक ग्राम तमोलिया, जीरापुर, श्रीमती लता नामदेव, कृपा वेलफेयर सोसायटी, श्रीमती सोनम राठौर, कृषि सखी, मुकेष पलासिया, कृपा वेलफेयर सोसायटी एवं अन्य उन्नतषील कृषक सम्मिलित हुए ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा केन्द्र के कार्यक्रमों की प्रषंसा करते हुए आगामी रबी 2025-26 मौसम हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये । इसके साथ ही खरीफ 2025 में सोयाबीन की विभिन्न प्रजातियों पर किये गए प्रदर्षनों के परिणामों की विवेचना की गई । मक्का फसल.6, टमाटर, मिर्च, मोरिंगा, अष्वगंधा आदि फसलों पर किये गये प्रदर्षन एवं उनके परिणाम समीति के समक्ष प्रस्तुत किये गये । रबी 2025-26 में ली जाने वाली फसलों में गेंहू, जौ, संतरा, सरसों, मसूर, कलौंजी, चन्द्रसूर, धनिया आदि के प्रक्षेत्र परीक्षण एवं अग्रीम पंक्ति प्रदर्षन आयोजित करने की विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । मसूर एवं सरसों फसल में उन्नत प्रजातियों पर संकुल अग्रीम पंक्ति प्रदर्षन आयोजित किय जाना प्रस्तावित है ।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का प्रस्तुतीकरण डॉ. एस.के.कौषिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंजीकरण श्रीमति नैन्सी मित्तल एवं संचालन डॉ. लाल सिंह, वैज्ञानिक द्वारा किया गया कार्यवाही अभिलेखन कार्य डॉ. रूपेन्द्र खाण्डवे, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्रीमति गजाला खान, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया। तदोपरान्त डॉ ए.के. मिश्रा द्वारा सभी सम्मानीय सदस्यो का अभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागी रहे ।
