Breaking News

जिला अस्पताल में नवजात शिशु की मृत्यु के संबंध में जॉच करने पहुंची सीएमएचओ


राजगढ़
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुजनेर से राजगढ़ जिला अस्पताल (एसएनसीयू) में रेफर किए गए नवजात शिशु की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसकी जांच के लिए मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. पटेल खुजनेर अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक जांच कर चुके सीबीएमओ डॉ. एस.के. मित्तल ने बताया कि बच्चा जन्म के समय रोया नहीं था और उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी इसलिए उसे राजगढ़ जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रेफर करने का निर्णय लिया। बच्चे को भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जिला अस्पताल रेफर किया था। जिस समय बच्चे को रेफर किया था उस समय उसका ऑक्सीजन सिचुएरेशन 98 प्रतिशत था। वहीं बच्चे के पिता सुमित नागर पिता मांगीलाल नागर ने लिखित में खुजनेर अस्पताल की स्वास्थ सेवाओं से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं होने की बात कही है। साथ ही स्वास्थ संबंधी किसी भी कमी की कोई बात नहीं कही है। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने तत्काल जिला अस्पताल एसएनसीयू प्रभारी डॉ. माथुर को केस शीट की जानकारी के साथ बुलाया डॉ. माथुर ने बताया कि जैसे ही बच्चा अस्पताल में आया उसकी हार्ट रेट कम आ रहीं थी, तत्काल उसे इनट्यूबेट करके वेंटिलेटर पर लिया। जिससे उसकी हार्ट रेट में थोड़ा सुधार होने लगा था। बच्चें को बचाने के लिए चिकित्सकीय प्रयास किए गए

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp