काशी-तमिल की संस्कृति पर नुक्कड़ नाटक का मंचन वाराणसी में 2 दिसंबर से शुरू हो रहा काशी तमिल संगमन 4.0

लखनऊ : काशी व तमिलनाडु की संस्कृति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन विश्वनाथ मंदिर पर बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक छात्रों ने काशी और तमिल की संस्कृति को दिखाने का किया प्रयास 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम 4.0 का आयोजन 1400 डेलिगेट्स आयेंगे दक्षिण से काशी
वाराणसी में 2 दिसंबर से शुरू हो रहे काशी तमिल संगमम 4.0 से पहले ही काशी का सांस्कृतिक परिदृश्य, तमिलनाडु और काशी की साझा विरासत से सराबोर है। तस्वीरें काशी से हैं, जहां विभिन्न स्थलों पर रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। काशी तमिल संगमम् के तहत हो रहे प्री इवेंट में रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर पर बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा काशी व तमिलनाडु की संस्कृति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा काशी और तमिल की संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया गया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के आयोजन किए जा रहे हैं और अब जान लेते हैं कि इस बार कब से कब तक चलेगा ये काशी तमिल संगमम्
उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करने वाले इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के सदियों पुराने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संबंधों को नए रूप में सामने लाना है।




