बगा मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सैकड़ों की संख्या में संचलन निकला राम से भगवान श्री राम तक की यात्रा
राजगढ़ खंड के बागा मंडल में संचालन में उपस्थित अधिकारी माननीय विभाग संघ चालक जी श्री उदय सिंह जी चौहान ने बोला है किस प्रकार भगवान श्री राम ने 14 साल बनवास में रहकर राम से भगवान श्री राम तक का सफर तय किया वन में रहते हुए प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समूह को साथ-साथ लेकर कैसे चले आने को अनेक समस्याओं का निवारण कैसे किया जाए संगठन में ही शक्ति है यहां उन्होंने करके दिखाया था जब माता सीता को रावण ने छल से हर लिया था उसे समय उन्होंने अयोध्या से कोई सेना नहीं मंगवाई थी उन्होंने घूम कर प्रत्येक वर्ग का सहयोग से वानरों के सहयोग से वह युद्ध जीता था एवं 1000 वर्ष का हमारा जो गुलामी का कालखंड रहा है उन्होंने उसके बारे में भी विवरण से बताया की किस प्रकार मोहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हारने के बाद भी उसे जिंदा छोड़ दिया था इस प्रकार की दया भाव हिंदू समाज में होने के कारण बताया वहां की जब एक युद्ध पृथ्वीराज सिंह चौहान हार गए थे तब उनको बंदी बनाकर उनकी आंखें छीन ली थी इससे तात्पर्य है कि गलती को एक या दो बार माफ किया जाता है बार-बार नहीं किया जाता इस चीज से हिंदुओं को समझना चाहिए एवं संघ के पांच परिवर्तन के विषय में बताया किस प्रकार नागरिक शिष्टाचार का पालन हमें करना चाहिए किस प्रकार इस पर्यावरण के संरक्षण हमें करना चाहिए किस प्रकार आज कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार में प्रेम व संगठन बना रहे कार्यक्रम में सह खंड कार्यवाह भगवान सिंह गुर्जर सहित हिंदु समाजजन उपस्थित थे