Breaking News

आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र मुंबई में मनाया गया स्वच्छोत्सव ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2025

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), पश्चिमी क्षेत्र मुंबई ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2025 का आयोजन किया। इस अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र मुंबई के समूह महाप्रबंधक श्री गौरव झा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

यह वार्षिक अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जो “सम्पूर्ण सरकार एवं सम्पूर्ण समाज” की भावना को दर्शाता है और नागरिकों, संस्थाओं तथा नेतृत्व को एकजुट कर स्वच्छता का संदेश सुदृढ़ करता है।

पश्चिमी क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं कार्यस्थलों पर कर्मचारियों ने शपथ ली, जिसमें प्रमुख संकल्प शामिल थे:

स्वच्छता हेतु समर्पण और प्रति वर्ष 100 घंटे (प्रति सप्ताह 2 घंटे) स्वैच्छिक योगदान।

कार्यस्थल एवं घर पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखना।

गंदगी न फैलाना और दूसरों को भी ऐसा न करने हेतु प्रेरित करना।

स्वच्छ भारत मिशन का संदेश फैलाना और कम से कम 100 लोगों को शपथ लेने के लिए प्रेरित करना।

शपथ के उपरांत कर्मचारियों ने श्रमदान (स्वैच्छिक स्वच्छता गतिविधियों) में भाग लिया। अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख हैं:

20 सितम्बर 2025 – स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए योग एवं खेलकूद गतिविधियाँ।

23 सितम्बर 2025 – क्षेत्रीय कार्यालय में व्यापक स्वच्छता अभियान।

27 सितम्बर 2025 – एसएसटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, उल्हासनगर की एनएसएस इकाई द्वारा नुक्कड़ नाटक। यह कार्यक्रम उप-प्राचार्य श्री जीवन विचारे के मार्गदर्शन, श्री सदन जावरे (डायरेक्टर, ड्रामा नोमिक्स) के पर्यवेक्षण, श्री पंकज पांडे (समन्वयक) और श्री विक्रांत खिस्मतराव के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। 25 एनएसएस विद्यार्थियों के दल ने कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्टेशन को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. ए.के. सिंह (पीआरओ), श्री नागेश चौधरी (प्रबंधक/मानव संसाधन), श्री स्वप्निल आवले (विजिलेंस अधिकारी), श्री एम.पी. यादव (परामर्शदाता, पश्चिमी क्षेत्र मुंबई) सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2 अक्तूबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता अभियान, जन-जागरूकता कार्यक्रम और नागरिक सहभागिता गतिविधियाँ पश्चिमी क्षेत्र में आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button