खुशियों की दस्ता कटे होंठ की विकृति से जूझ रहे ऋतिक को मिली नई मुस्कान
राजगढ़
राजगढ़ जिले के तहसील खिलचीपुर ग्राम दूधाहेड़ी निवासी 6 माह का मासूम ऋतिक, पिता श्री महेश जन्म से ही कटे होठों की जन्मजात विकृति से पीड़ित था। इस विकृति के कारण न केवल उसके पोषण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, बल्कि उसके परिवार पर मानसिक तनाव और चिंता की गहरी छाया भी थी।
इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. मोहित नागर एवं उनकी टीम द्वारा ऋतिक की पहचान की गई एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर समुचित जांच की गई। तत्पश्चात सर्जरी हेतु बहु-स्तरीय प्रयास प्रारंभ किए गए। बच्चे के वजन की सतत मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की गई। जिससे सर्जरी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ तैयार हो सकें।
*सफल सर्जरी – नई मुस्कान, नया जीवन*
ऋतिक की सर्जरी लाहोटी अस्पताल, भोपाल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क रूप से 20 जुलाई 2025 को संपन्न हुई। यह सर्जरी पूर्णतः सफल रही। आज ऋतिक पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी मासूम मुस्कान पूरे गाँव में आशा का नया संदेश दे रही है।
इस समूची प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग विशेष सराहनीय रहा। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं आर.बी.एस.के. नोडल अधिकारी डॉ. एल.पी. भकोरिया एवं जिला समन्वयक श्री दीपक सक्सेना सभी के सतत मार्गदर्शन, सहयोग तथा डॉ. मोहित नागर एवं उनकी टीम की प्रतिबद्धता और मेहनत से यह प्रयास पूर्ण रूप से सफल हो सका।
*परिवार का आभार, गाँव की प्रेरणा*
ऋतिक के परिजनों, विशेष रूप से पिता श्री महेश ने शासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। आज ऋतिक की मुस्कान न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गाँव के लिए आशा, साहस और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है।