एक ही रात में दो दुर्लभ जहरीली नस्ल के सांप पकड़े, वार्ड क्रमांक 14 डॉक्टर हेडगेवार कॉलोनी का मामला,,
राजगढ़ देश प्रदेश समेत पिछले दिनों हो रही लगातार वर्षा के चलते जगह-जगह जहरीले जीव जंतुओं का पानी भरने के चलते अपने-अपने बिलों से निकलकर खुले वातावरण में या आसपास के रिहायशी क्षेत्र में निकलते देखे जा सकते हैं इसी कड़ी में राजगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 14 डॉक्टर हेडगेवार कॉलोनी में बीती रात 8:30 बजे के दरमियान कॉलोनी रहवासी कल्याण सेन पिता सूरज सेन के निवास पर घोड़ा पछाड़ नस्ल का एक सांप देखा गया जिसे पकड़ने के लिए गोलू को आनन फानन में सांप रेस्क्यू हेतु बुलाया गया एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ सांप को अपने कब्जे में लिया गया इसी दौरान इस कॉलोनी में रहने वाले व्यास परिवार के निवास पर भी अत्यंत दुर्लभ नस्ल के जहरीले कॉमन क्रेक प्रजाति के सांप को पकड़ा गया इस दौरान वहां आसपास मौजूद कॉलोनी रहवासियों को राहत दिलाते हुए गोलू द्वारा सांप पकड़े जाने पर सुरक्षा का आश्वासन देते हुए बताया गया कि इन अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के सांपों को मारना नहीं चाहिए बल्कि इस क्षेत्र में सेवा देने वाले व्यक्तियों को बुलाकर इस दुर्लभ प्रजाति के जीवन की रक्षा कर इन्हें सुरक्षित स्थानों पर छुड़वाया जाना चाहिए किंतु पानी गिरने के मौसम के चलते अपने घरों के बाहर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था रखी जाना आम जनहित में अत्यंत आवश्यक है इसके उपरांत गोल द्वारा पकड़े गए सांपों को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया