Breaking News

सूचना देने के बाद भी पोल से लाइट लापता अंधेरे मैं जहरीले जीव जंतुओं का खतरा रहवासी परेशान,


राजगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 14 डॉक्टर हेडगेवार कॉलोनी के रहवास ई इन दोनों कभी नल को कभी बिजली की समस्या से दो-चार हो रहे हैं वहीं कॉलोनी में सड़क के आजू-बाजू फली खरपतवार की झाड़ियां मुख्य सड़क मार्ग पर आ रही है जिसके चलते ऊंझाड़ियों में बैठे जहरीले जीव जंतु अंधेरे रात्रि के समय शिकार की तलाश में निकलते हैं नगर पालिका में फोन के माध्यम से सूचना देने के बाद भी विधि कर्मियों द्वारा उपरोक्त पल की लाइट चालू नहीं की जा रही है एवं फोन लगाने पर स्विच ऑफ कर लिया गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में यदि रहवासी कॉलोनी के क्षेत्र में कोई घटना दुर्घटना होती है या किसी भी जहरीले जीव जंतु के द्वारा स्थानीय रहवासी महिला पुरुष बच्चैको काट लेने पर जिम्मेदार कौन होगा अजब गजब नगर पालिका

Related Articles

Back to top button