शाहरुख खान हेक्टिक शूटिंग शेड्यूल के बीच पहुंचे राष्ट्रपति भवन, ‘जवान’ के लिए हासिल किया बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच शाहरुख खान की राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शिरकत, 'जवान' के लिए लिया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह उनके 33 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है और इसीलिए यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है। अब तक शाहरुख ने अनगिनत हिट फिल्में दी हैं और देश-विदेश में कई बड़े पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार उनके नाम हुआ है। उनके फैंस भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद ‘किंग खान’ को यह सम्मान मिला है।
हालांकि शाहरुख पहले भी कई बार अपनी शानदार अदाकारी के लिए सराहे गए हैं और फिल्मफेयर जैसे बड़े अवॉर्ड्स कई बार जीत चुके हैं, मगर यह नेशनल अवॉर्ड उनके करियर की उपलब्धियों को एक नए मुकाम पर ले जाता है। इससे पहले उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है। लेकिन राष्ट्रपति भवन में मिला यह सम्मान उनकी मेहनत, जुनून और लगातार दर्शकों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा सबूत है।
शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया लेते हुए अपना बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित अवॉर्ड खुद लिया है। बता दें कि अवॉर्ड लेने के तुरंत बाद वह शूटिंग पर लौट गए, जो उनके काम के लिए समर्पण और इस सम्मान की अहमियत को खुबसूरती से दिखाता है।
‘जवान’ में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस शानदार थी, और यह सम्मान वाकई सही मायनों में उनके हक का था। एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में थे। शाहरुख का फिल्म में प्रदर्शन दर्शकों ही नहीं बल्कि आलोचकों द्वारा भी खूब सराहा गया है।
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी डेब्यू वेब सीरीज द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड में एक खास कैमियो किया है। जबकि दूसरी तरफ वह अपनी अगली बड़ी फिल्म किंग के लिए तैयार हो रहे हैं, जो सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। साथ ही शाहरुख फिर से दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। किंग साल 2026 में रिलीज होने वाली है और फैंस इसमें शाहरुख को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।