Breaking Newsकैरियरशिक्षा

विद्यालय में रचनात्मक लेखन गतिविधि से बच्चों की प्रतिभा निखरी

रचनात्मक और कहानी लेखन” गतिविधि का सफल आयोजन किया गया।

विद्यालय में रचनात्मक लेखन गतिविधि से बच्चों की प्रतिभा निखरी

शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में आज “रचनात्मक और कहानी लेखन” गतिविधि का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में लेखन क्षमता, कल्पनाशीलता, तर्कशील सोच और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को अपने विचारों को शब्दों में पिरोने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस सप्ताह का विषय “चुनाव” रखा गया, जबकि कहानी लेखन हेतु अंडा, साड़ी, मूर्ति, रोटी और सांप जैसे रोचक विषय दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से लेखन किया और अपनी रचनाएँ कक्षा में तथा प्रार्थना सभा में प्रस्तुत कीं। शिक्षकों ने बच्चों के लेखन की सराहना करते हुए उन्हें और भी सृजनात्मक बनने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षक हेम कुमार देवांगन ने बताया कि इस प्रकार की साप्ताहिक गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनके भाषा ज्ञान और विचार शक्ति को भी समृद्ध करती हैं। विद्यालय परिवार ने इस पहल को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया है ताकि हर बच्चा लेखन के माध्यम से अपनी सोच को अभिव्यक्त कर सके। प्रत्येक सप्ताह अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा विषय एवं कहानी के शब्द उपलब्ध कराया जा रहा है। शाला परिवार फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता है तथा आशा है कि आगे भी हमें सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
यह आयोजन प्रधानपाठक ईश्वर प्रसाद रजक के मार्गदर्शन एवं शिक्षकद्वय गजपति प्रसाद ध्रुव तथा हेम कुमार देवांगन के प्रयासों से सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button