Breaking News

18 से 28 के बीच निरस्त रहेंगी 6 ट्रेन

भोपाल. इस महीने की 18 से 28 अक्टूबर के बीच यदि आप ट्रेन यात्रा की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग वर्क के चलते रेलवे ने जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों को अलग अगल तारीखों पर निरस्त किया है। इसके अलावा भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस और अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों के रूट भी बदले हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि जिन भी यात्रियों के टिकट कैंसिल हुए हैं उन्हें नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।

इन ट्रेनों के रूट बदले

21 एवं 28 अक्टूबर 2024 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी-मुड़वारा-सतना-प्रयागराज-छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए जाएगी।
17 एवं 24 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।
18 एवं 25 अक्टूबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी।
20 एवं 27 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए जाएगी।
21 एवं 28 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी।
23 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए जाएगी।
23 अक्टूबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए जाएगी।
19 एवं 26 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp