Breaking News

8 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से कुल ₹18,820/- नगद राशि बरामद की गई।


थाना जीरापुर पुलिस कि सटोरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर नगर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरापुर श्री रवि ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी दबिश दी गई।
इस कार्यवाही में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से कुल ₹18,820/- नगद राशि बरामद की गई। आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये ।
सभी आरोपीगणो ने रामबाबू दांगी निवासी जीरापुर थाना जीरापुर को सट्टा देना स्वीकार किया हैं। मुख्य सट्टा संचालक रामबाबू दांगी को प्रकरणों में धारा 49 बीएनएस के तहत आरोपी बनाया गया है।
________________________________________
🔹 गिरफ्तार आरोपीगण
1. कमलेश पिता पन्ना लाल, जाति राठौर, उम्र 45 वर्ष, निवासी जमाई कालोनी जीरापुर
2. राकेश पिता उंकार, जाति गोस्वामी, उम्र 45 वर्ष, निवासी अकलेरा राजस्थान
3. चम्पालाल पिता भंवरलाल, जाति दांगी, उम्र 38 वर्ष, निवासी आवास कालोनी, जीरापुर
4. मांगीलाल पिता मुन्नालाल, जाति शाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी खिलचीपुर नाका
5. रामगोपाल पिता बालचंद, जाति वर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी आवास कालोनी, जीरापुर
6. शोकत पिता रहमान, जाति मुसलमान, उम्र 23 वर्ष, निवासी आवास कालोनी, जीरापुर
7. पूनमचंद पिता मांगीलाल, जाति मालवीय, उम्र 40 वर्ष, निवासी आवास कालोनी, जीरापुर
8. हजारीलाल पिता रूगनाथ, जाति दांगी, उम्र 45 वर्ष, निवासी आवास कालोनी, जीरापुर

Related Articles

Back to top button