नगर के हर परिवार को बुलाने संघ के आमंत्रण पत्रक का हुआ विमोचन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष मन रहा है। शताब्दी वर्ष की शुरुआत आगामी विजयादशमी से होगी। इसी निमित्त आगामी 12 अक्टूबर को संघ का पथ संचलन निकलने वाला है, जिसमे नगर में निवासरत प्रत्येक हिन्दू परिवार से एक स्वयंसेवक संघ की गणवेश में सम्मिलित होने वाला है। पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिरसामुंडा चौराहे पर संगम करेगा, जिससे रगो में राष्ट्रभक्ति का संचार करने वाली उत्कृष्ट संगम का दर्शन बिरसामुंडा चौराहे से लेकर शिवाजी चौराहे तक कर सकेंगे, संचलन का समापन स्टेडियम परिसर में होगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजगढ़ की धरा पर ही पले बढ़े एवं स्वयंसेवक बनकर rss के प्रचारक बने माननीय श्री सुरेश जी सोनी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य) का उद्बोधन रहेगा । कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त नगर की 6 बस्तियों में स्वयंसेवक अलग अलग टोलियां बनाकर प्रत्येक हिन्दू परिवार में गणवेश क्रय हेतु आग्रह कर रही है। साथ ही वरिष्ठ जानो एवं मातृशक्ति को समापन स्थल स्टेडियम पर आने के लिए आमंत्रण पत्रक का वितरण कर रही है। उक्त आमंत्रण पत्रक का विमोचन नगर की 6 बस्तियों के प्रमुख मंदिरों में पूजन कर संपन्न हुआ ।
*पथ संचलन का विवरण*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संचलन नगर की 6 बस्तियों के अलग अलग स्थानो से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होता हुआ सायं 4:30 बजे नगर के विरसा मुंडा चौराहा (ब्यावरा नाका) पहुंचेगा, जहां संचलन की तीन धाराओं का संगम होगा। वह से संचलन मुख्य मार्ग से शिवाजी चौराहा (खिलचीपुर नाका) होता हुआ स्टेडियम परिसर पहुंचेगा। यह “अभिनव संघम पथ संचलन” अपनी 3 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में पूर्ण करेगा। संघ ने अपने इस संचालन को “अभिनव संघम” नाम दिया है।
*युवाओं में भी देखने को मिला खासा उत्साह*
संचलन की पूर्व तैयारी को लेकर नगर के युवा स्वयंसेवकों ने भी भारत माता चौराहा से वाहन रैली को प्रारंभ कर नगर के मुख्य मार्गो पर अपने संचलन का संदेश वाचन करते हुए पूरे की संतोषी माता मंदिर पर भारत माता की आरती के साथ रैली का समापन किया। जहां संघ के जिला कार्यवाह सहित अनेक पदाधिकारी ने मिलकर भारत माता की आरती की और संचलन में शामिल होने का आह्वान किया।