Breaking News

पारायण चौक पर 222 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण नगर पालिका परिषद ने किया आयोजन, सफाई कर्मचारियों और नागरिकों ने कराया परीक्षण

लखन गुर्जर
राजगढ़।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद राजगढ़ द्वारा सोमवार को पारायण चौक पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 222 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वेलो.एन.सिटी हॉस्पिटल इंदौर से आई डॉ. संध्या जैन की प्रशिक्षित टीम ने सफाई कर्मचारियों और आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, हृदय संबंधी जाँच सहित अन्य परीक्षण किए गए।
आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, एसडीएम निधि भारद्वाज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल अधिकारी, नगर पालिका की टीम, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

सफाई कर्मचारियों पर विशेष ध्यान

शिविर में विशेष रूप से सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जाँच पर जोर दिया गया। नगर पालिका परिषद का मानना है कि शहर को स्वच्छ रखने में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मचारियों का है, इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना समाज की जिम्मेदारी है।

नागरिकों में दिखा उत्साह

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लेने के लिए आम नागरिक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर में 222 लोगों ने पंजीयन कर विभिन्न प्रकार की जाँच करवाई। नागरिकों ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button