मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ‘‘मै हूं अभिमन्यु-3’’ अभियान के अंतर्गत लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, अश्लीलता, पाक्सो एक्ट, दहेज प्रथा, नशा व रूढ़िवादिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित ‘‘ मैं हूं अभिमन्यु-3’’ अभियान के अंतर्गत, जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन में दिनांक 23.09.2025 से 02.10.2025 तक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिले के सभी अनुविभागों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में टीम गठित कर विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
अभियान का उद्देश्यः
‘‘मै हूं अभिमन्यु-3’’ अभियान विशेष रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता हैः
• नशा और मादक पदार्थों से दूर रहना
• दहेज प्रथा का विरोध एवं नातरा झगड़ा प्रथा
• सामाजिक रूढ़िवादिता और असंवेदनशीलता को तोड़ना
• अश्लीलता और अपराध प्रवृत्तियों का निराकरण
• कन्या भ्रूण हत्या, शिक्षा व लिंगभेद जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता
यह अभियान सहयोग, सम्मान और समानता की भावना को बढ़ावा देने के लिए संचालित है। इसका उद्देश्य लड़कियों और लड़कों दोनों को शिक्षित करना और समाज को बेहतर बनाना एवं अभियान के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों का लक्ष्य आमजन में सकारात्मक बदलाव लाना, सामाजिक कुरीतियों के प्रति चेतना जगाना और महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित और समान समाज सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में दिनांक 26.09.2025 को जिला मुख्यालय राजगढ़ में उत्कृष्ट विद्यालय (इंडोर स्टेडियम) से खिलचीपुर नाका होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय (इंडोर स्टेडियम) तक मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी, प्रभारी युवा खेल विभाग, रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र राजगढ़, महिला थाना प्रभारी, थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़, थाना प्रभारी एजेके, थाना प्रभारी कालीपीठ उपस्थिति रहे, जिसमें सभी प्रतिभागियो को ‘‘सहयोग-सम्मान-समानता’’ की टैगलाइन वाली टी-शर्ट वितरण की गई व मैराथन दौड़ की शुरूवाद हरी झंडी दिखाकर की गई। मैराथन में लगभग 150 बालक-बालिकाओं, महिला-पुरुष प्रतिभागियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।
प्रथम वर्ग विजेताः- 1. जगदीश तवंर (प्रथम स्थान),
2. शुभम दांगी (द्वितीय स्थान),
3. हर्ष जादव (तृतीय स्थान)
द्वितीय वर्ग विजेताः- 1. राहुल भिलाला (प्रथम स्थान)
2. हरिओम गुर्जर (द्वितीय स्थान)
3. ललित मालवीय (तृतीय स्थान)
तृतीय वर्ग विजेताः- 1. ऋचा मीना (प्रथम स्थान)
2. कनक मेवाडे (द्वितीय स्थान)
3. दीक्षा वर्मा (तृतीय स्थान)
मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ‘‘मै हूं अभिमन्यु-3’’ अभियान के अंतर्गत लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, अश्लीलता, पाक्सो एक्ट, दहेज प्रथा, नशा व रूढ़िवादिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
अभियान की मुख्य गतिविधियाँ
इसी क्रम में इस विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थाना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा, लघु फिल्म प्रदर्शन, किस्सागोई, स्लोगन लेखन प्रमुख है एवं अभियान में विशेष रूप से पुरुष वर्ग की भागीदारी पर बल दिया जा रहा है व महिलाओं के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित किया जा रहा है। जिले के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्टर कार्यालय, शॉपिंग मॉल आदि पर ‘‘अभिमन्य-3’’के कट-आउट लगाए जा रहे है, जिन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप में उपयोग कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
*पुलिस की अपील*
राजगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें और महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने में सहभागी बनें।