Breaking News
जनपद निधि से ग्राम पंचायत मलावर में नाली निर्माण और सीसी का भूमि पूजन

जनपद पंचायत वार्ड नंबर 14 मलावर के जनपद सदस्य विष्णु गुर्जर चुकलिया ने अपनी निधि से ओर ग्राम पंचायत निधि से दोनो से मलावर में माली मोहल्ले से लेकर सामूहिक हाट बाजार की घाटी तक और हनुमान मंदिर से लेकर खेड़ी रोड तक सीसी रोड और मलावर में कुछ जगह नाली निर्माण की राशि दी आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर जनपद सदस्य विष्णु गुर्जर मलावर के सरपंच रोड सिंह ठाकुर पटेल दामोदर सुमन गोवर्धन सुमन शंकर लाल नामदेव भरोस सुमन संजय सुमन श्रीनाथ साहू मयंक सुमन चंदर सुमन भगवान सुमन गांव के सभी गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।

