Breaking News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न


राजगढ़ । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को खुजनेर नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में विभाग संगठन मंत्री श्री भानु जी भाटी ने आगामी कार्यक्रमों
पर मार्गदर्शन देते हुए
कहा कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से संगठन के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ आगे आकर सहयोग करना चाहिए। विभाग के विभाग मंत्री अशोक जी गुप्ता ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एवं ग्राम समितियों का गठन कर संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक है, ताकि निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता संगठन से जुड़ सकें। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय, विभाग सह संयोजक बजरंग दल आशीष मेवाड़े, जिला मंत्री मयंक जायसवाल, प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी आकांक्षा दुबे, रामकला दीदी, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह कुंभकार, जिला संयोजक सोनू शर्मा, कमल धाकड़, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन गुर्जर,जिला सह मंत्री सुनील शास्त्री, लक्ष्मी नारायण तंवर,बृज किशोर अनंत, उमेश शर्मा जी सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button