कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदनों की माला पहनकर पहुंचा युवक, 8 साल से अवैध खनन की शिकायतें बेअसर

लखन गुर्जर राजगढ़ पार्वती नदी में अवैध खनन को लेकर कानरखेड़ी निवासी तवर लाल पिछले करीब 8 वर्षों से लगातार शिकायतें कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। तवर लाल का आरोप है कि गांव के दबंग ग्रामीण ज्ञान सिंह, सोनू यादव, विक्रम एवं सेकंनपुर के अन्य लोग नदी में खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं।
आवेदक ने बताया कि वह हर मंगलवार सहित कई बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और खनिज विभाग में लिखित शिकायतें दे चुका है। इसके बावजूद न तो खनन बंद हुआ और न ही किसी पर कार्रवाई की गई। उलटे, शिकायत करने पर उसे धमकियां दी जा रही हैं और जान से मारने के प्रयास भी किए गए हैं।
तवर लाल का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा है। यदि उसके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित लोगों की होगी।
मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान तवर लाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर से मिलने उनके चैंबर के बाहर गया, लेकिन उसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई। इससे आहत होकर उसने अब तक दिए गए सभी आवेदनों और उनकी पावती की माला बनाकर गले में पहनकर विरोध दर्ज कराया।
आवेदनों की माला पहनकर कार्यालय पहुंचे युवक को देखकर पूरे कलेक्टर कार्यालय में चर्चा का माहौल बन गया। तवर लाल ने कहा कि वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन उसकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।