RAJGARH

प्रकृति कला और संगीत का अदभुत तालमेल

  सौरभ ग्रामीण विकास शिक्षा एवं जनकल्याण समिति के तत्वाधान में नूतन कला निकेतन बालाघाट में 4 दिवसीय आदिवासी लोक नृत्य समारोह की अंतिम प्रस्तुति संपन्न हुई जिसमें 7/01/2026 को जगराह नृत्य समूह द्वारा करमा, बिहाव, रीना, ददरिया एवं नगाड़ा नृत्य हुए।

       संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 4 से 7 जनवरी 2026 तक आदिवासी करमा लोक नृत्य समारोह में 4 अलग अलग दलों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, दर्शकों ने अपने आसपास के इलाकों की अनुष्ठानिक लोक परंपराओं एवं लोक संस्कृति को देखकर भाव विभोर हो गए। जहां एक ओर हमारी धरोहर ओर हमारी संस्कृति थी वहीं दूसरी ओर हमने शहरी परिवेश में रहते हुए उनकी सरलता और प्रकृति के प्रति उनका प्रेम देखा। सच हे कहा गया ही कि आदिवासी आरगोंड बैगा प्राकृत के पुत्र हैं।

Related Articles

Back to top button