RAJGARH

कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से लापता युवक सुरक्षित मिला, मारपीट करने वाले पकड़े गए

 

लखन गुर्जर राजगढ़।कोतवाली थाना पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए लापता युवक को सकुशल ढूंढ निकाला और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक विनायक नगर ब्यावरा निवासी सरजूबाई तंवर ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा दुर्गेश तंवर (27) 17 जनवरी को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें ग्राम दिलावरा में कुछ लोग दुर्गेश को चोर समझकर पकड़कर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते नजर आए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज किया और युवक की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दुर्गेश को सुरक्षित बरामद कर लिया और उसके परिवार को सौंप दिया।

पुलिस जांच में वायरल वीडियो के आधार पर ग्राम दिलावरा निवासी पवन तंवर, गोरधन तंवर, मोरसिंह तंवर और मांगीलाल तंवर को आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button