RAJGARH

राष्ट्रीय कथा शिविर में झंझाड़पुर के दो छात्रों की सहभागिता, गांव में खुशी

राजगढ़
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुजरात के राजकोट जिले के प्रांसला में आयोजित 26वें राष्ट्रीय कथा शिविर में राजगढ़ जिले के झंझाड़पुर हाई स्कूल के दो छात्र राकेश तंवर एवं पवन तंवर ने सहभागिता कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। दोनों छात्रों का चयन “जादू नहीं, विज्ञान” विषय के तहत हुआ, जहां उन्होंने विज्ञान के प्रयोगों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
27 दिसंबर से 4 जनवरी तक चले इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक एवं मूल्य-आधारित सत्रों में भाग लिया। साथ ही भारतीय सेना, बीएसएफ सहित अर्द्धसैनिक बलों की प्रदर्शनी, परेड एवं अनुशासन प्रशिक्षण का अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों को अक्षरधाम मंदिर, अडालज की बावड़ी एवं केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस उपलब्धि से झंझाड़पुर गांव में हर्ष का माहौल है। लौटने पर विद्यालय परिसर में प्राचार्य श्रीमती उमा सक्सेना, विज्ञान शिक्षिका नसीम शेख एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों का स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button