RAJGARH
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई गई शपथ

राजगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2026 को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” है। 24 एवं 25 जनवरी 2026 को शासकीय अवकाश होने के कारण 23 जनवरी 2026 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह दांगी द्वारा दिलाई गई। इस दौरान अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी श्रीमती निधि भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति राजोरे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी – कर्मचारीगण मौजूद रहे।

