भोपाल की डॉ. प्रिया भावे चित्तावर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
6 माह में 10 सफल टेली सर्जरी कर रचा इतिहास

भोपाल। राजधानी भोपाल का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित हुआ है। भोपाल की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया भावे चित्तावर ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर नया इतिहास रच दिया है। डॉ. चित्तावर दुनिया की एकमात्र गायनेकोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने महज 6 माह की अवधि में सबसे अधिक 10 सफल टेली सर्जरी पूरी की हैं।
इस अत्याधुनिक तकनीक ने डॉक्टर और मरीज के बीच की भौगोलिक दूरी को समाप्त कर दिया है। 23 दिसंबर को डॉ. प्रिया भावे चित्तावर ने गुड़गांव स्थित एसएसआई हेडक्वार्टर से रोबोटिक चेयर पर बैठकर भोपाल स्थित हर हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला मरीज की सफल टेली सर्जरी की।
यह उनकी दसवीं टेली सर्जरी थी, जिसके माध्यम से महिला की ओवरी में बनी चॉकलेट सिस्ट (एंडोमेट्रियोसिस सिस्ट) को सुरक्षित रूप से निकाला गया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति स्थिर है।
डॉ. चित्तावर ने बताया कि इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य आधुनिक सर्जरी की सुविधाओं को दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भोपाल में बैठे विशेषज्ञ, जरूरत पड़ने पर रीवा, शहडोल सहित अन्य दूर-दराज़ जिलों में मौजूद मरीजों की सर्जरी कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि हाई-डेफिनिशन 3डी कैमरा और सटीक रोबोटिक मूवमेंट्स की मदद से टेली सर्जरी न केवल अधिक सुरक्षित होती है, बल्कि इसमें दर्द कम होता है और मरीज जल्दी स्वस्थ होता है।
डॉ. प्रिया भावे चित्तावर की यह उपलब्धि न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

