Breaking News

*जयपुर मंडल के रेल कर्मचारियों के साथ,पेंशनर्स को भी मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ

*संपूर्ण रेलवे में जयपुर मंडल बना,पहला मंडल जिसमें बिना प्रीमियम के रेलवे पेंशनर्स को भी मिलेगा 30 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ*

जयपुर,01 अक्टूबर :- उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। मंडल ने एसबीआई (SBI) भारतीय स्टेट बैंक के साथ विशेष अनुबंध कर जयपुर मंडल के 10,800 कर्मचारियों को 1 करोड़ और 14,000 पेंशनर्स को 30 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर देने की व्यवस्था की है। इसकी खास बात यह है कि इसके लिए किसी को भी कोई शुल्क या प्रीमियम नहीं देना होगा।

*श्रीमती पूजा मित्तल* – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर ने बताया जयपुर मंडल के कर्मचारी विभाग ने फिर से सामाजिक सुरक्षा और कल्याण पहलों में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। *श्री सत्येंद्र यादव-वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जयपुर व श्री अनुराज गुप्ता-मंडल कार्मिक अधिकारी जयपुर* के लगातार प्रयास से एक वर्ष पूर्व जयपुर मंडल नें एसबीआई (SBI) के साथ मिलकर मुफ्त दुर्घटना बीमा और सेवा में लगे रेलवे कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभों के लिए एमओयू करने वाला अग्रणी मंडल बना था। जो इतना प्रभावशाली रहा कि माननीय रेल मंत्री जी व रेलवे बोर्ड अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में इसे संपूर्ण भारतीय रेलवे में लागू किया गया। अब करीब 12 लाख कर्मचारी इस योजना से जुड़ेंगे।

इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए जयपुर मंडल भारतीय रेलवे में पहला मंडल बन गया है जिसने इन लाभों का विस्तार सेवानिवृत्त कर्मचारियों तक किया है। हाल ही में पेंशन अदालत में डीआरएम जयपुर *श्री रवि जैन* व पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक व मंडल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस सुविधा को पेंशनर्स के लिए शुरू किया है। जिसके अंतर्गत अब रेलवे सेवानिवृत कर्मचारियों (पेंशनर्स) को 30 लाख रुपए तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा और अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button