24 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा यात्रा का आयोजन 84 हनुमान मंदिरों के किए जाएंगे दर्शन
मां जालपा का परिक्रमा कर यात्रा का किया जाएगा समापन

लखन गुर्जर राजगढ़ नगर में दिनांक 24 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक 84 हनुमान दर्शन यात्रा समिति के तत्वावधान में सकल हिंदू समाज राजगढ़ द्वारा दर्शन हेतु पैदल यात्रा व मां जालपा पर्वत परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हनुमान जी के 84 विभिन्न स्वरूपों वाले मंदिरों की यात्रा नगर के श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा की जाएगी यह आयोजन आमजन में हिंदू समाज में जागरूकता लाने और अपनी प्राचीन धरोहरों को सहेजने और इनका महत्व समझने के लिए उपरोक्त परिक्रमा की जाएगी इसी को लेकर बुधवार 24 दिसंबर 2025 को शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी दीपक शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की राजगढ़ नगर में 84 हनुमान जी के मंदिर है वही नगर के प्रत्येक हिंदू परिवार प्रत्येक मंदिर का दर्शन करें इस उद्देश्य से हमारे द्वारा यह यात्रा निकाली जाएगी वही समापन के दिन मां जालपा का परिक्रमा कर मां जप की महा आरती के पश्चात यात्रा का समापन किया जाएगा इस दौरान मनीष जोशी,रामनरेश धनगर, रामचंदर जलालिया,संदीप सोनी व गजेंद्र सिंह (गट्टू बना) मौजूद रहे l



