सोनी मैक्स पर अवॉर्ड-विनिंग एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 जनवरी को

मुंबई | भारत के प्रमुख हिंदी मूवी चैनलों में शामिल सोनी मैक्स एक बार फिर दर्शकों के लिए खास पेशकश लेकर आ रहा है। भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और अवॉर्ड-विनिंग एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार, 24 जनवरी को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर किया जाएगा।
आइकॉनिक फिल्मों और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक कहानियों की अपनी मजबूत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, सोनी मैक्स इस भव्य एनिमेटेड प्रस्तुति के ज़रिए भारतीय दर्शकों को विश्वास, न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय की प्रेरक कथा से रूबरू कराएगा।
फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार ने कहा कि ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी एनिमेटेड फिल्म में वॉइस परफॉर्मेंस की भूमिका बेहद अहम होती है। किरदारों की भावनाओं, तीव्रता और आध्यात्मिक गहराई को दर्शाने के लिए डबिंग कलाकारों का चयन बेहद सोच-समझकर किया गया। अब सोनी मैक्स के माध्यम से यह शक्तिशाली कहानी देशभर के घरों तक पहुंचेगी, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
भारतीय पौराणिक कथाओं और आध्यात्मिक दर्शन पर आधारित यह फिल्म भगवान नरसिंह अवतार की दिव्य और प्रेरणादायक गाथा को शानदार विजुअल एनीमेशन और भावनात्मक कथा के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म बच्चों, परिवारों और पौराणिक कथाओं में रुचि रखने वाले दर्शकों सभी के लिए खास है।
भव्य प्रस्तुति, गहरी कहानी और सार्वभौमिक संदेश के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ बुराई पर अच्छाई की जीत का सशक्त चित्रण करती है।
📺 देखना न भूलें — ‘महावतार नरसिम्हा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
शनिवार, 24 जनवरी | रात 8 बजे | सिर्फ सोनी मैक्स पर


