आयुष्मान आरोग्य मंदिर टोनाटार में 237 बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप
सरपंच विष्णु कोसले ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि दो बूंद हमारे नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल होता है।

कमलेश रजक- अर्जुनी। जिले भर में बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का आयोजन 21 दिसंबर से प्रारंभ किया गया है। भाटापारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुबह 8 बजे से शून्य से पांच वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच संघ उपाध्यक्ष विष्णु कोसले ने अभियान की शुरुआत की। जिसमे 237 बच्चों को पल्स पोलियो का ड्राप पिलाया गया। सरपंच विष्णु कोसले ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि दो बूंद हमारे नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल होता है जिसके लिए प्रत्येक माता-पिता सामने आकर अपने बच्चों को खुशहाल जीवन प्रदान करने का माध्यम बने हम सब भी आम जनमानस को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के स्वास्थ्यगत सेवा को अपनाते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करने के लिए आगे आएंगे। पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर को क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों में पोलियो की ड्रॉप पिलाने के बाद 22 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग और मितानिनों के द्वारा घर-घर पहुंच कर पोलियो ड्राप से वंचित रहे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया इसी तरह 23 दिसंबर को भी पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इस दौरान
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वीणा साहू मितानिन कुमारी मेहर भगवंतीन ध्रुव शुकवारो देवदास संतोषी ध्रुव सुशीला वर्मा मोगरा वैष्णव तामेश्वरी ध्रुव सुखमति रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

