अंबुजा फाउंडेशन सभागार भवन में मृदा स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
रासायनिक खाद का जमीन पर बुरा प्रभाव,फसल में कमी सहित कई गंभीर बीमारी, आने वाले पीढ़ी के लिए रासायनिक मुक्त साथ ही उर्वरता युक्त भूमि सपना साकार हो सके इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य : अनागा
अंबुजा फाउंडेशन सभागार भवन में मृदा स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

अर्जुनी। ग्राम रवान स्थित अंबुजा फाउंडेशन भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डां राजपुत वाणिज्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा व कृषि अनुभागिय अधिकारी के कंवर द्वारा मृदा स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में कैसे कम लागत में ज्यादा उत्पादन के बारे विस्तारपूर्वक बताया गया जिसमें सबसे पहले 3 साल में 1 बार मिट्टी की जांच करा ले इसके बाद जो परिणाम आयेगा उसी के आधार पर खाद डाले बिना उचित जानकारी मन-मुताबिक खाद न डाले। जिससे ज्यादा लाभ मिलेगा बताया गया खरीफ या रखी सीजन में बीज को उपचार करके ही बोवाई करने का सलाह दिया साथ ही धीरे- धीरे रसायनिक खाद को कम करना इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।जिसके लिए जैविक खाद, हरीखाद का प्रयोग करने के लिए कहा क्योकि
रसायनिक खाद के ज़्यादा प्रयोग से कैन्सर, ब्लडप्रेशर चर्मरोग आदि बीमारी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए जैविक खाद प्रयोग करने के लिए सलाह दिया क्योकि हमें आने वाले पीढ़ी को बिना रासायनिकमुक्त जमीन व वातावरण, बीज दे सके।

फाउंडेशन के हेड अनागा महाजनि,मंजूषा मन ,सीईओ M.KPCL. रंजीत सोनी,अम्बुजा फाउडेसन तजेंदर सर विष्णु सर, M.kpcl के सदस्यगण उपसरपंच रोहित वर्मा निपुण ध्रुव सदस्य सहित गाँव के 160 महिला पुरुष किसान उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।