छत्तीसगढ़
साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल वेंटीलेटर में, डाक्टरों की टीम कर रही निगरानी।
साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल वेंटीलेटर में, डाक्टरों की टीम कर रही निगरानी

छत्तीसगढ़(रायपुर). प्रख्यात हिंदी साहित्यकार एवं भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल (88 वर्ष) वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं। वे गंभीर श्वसन रोग से पीड़ित हैं तथा वे इंटरस्टिशियल लंग डिजीज के ज्ञात रोगी हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें टाइप-2 मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप सहित कई सह-रोग (को-मॉर्बिडिटीज) हैं। वर्तमान में उनका उपचार गंभीर निमोनिया के लिए किया जा रहा है, जो प्ल्यूरल इफ्यूजन एवं सिस्टमिक संक्रमण से जटिल हो गया है। उन्हें ओरल कैंडिडायसिस के लिए भी उपचार दिया जा रहा है। उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।




